मुंबई के लाइटबॉक्स थिएटर में बीते बुधवार अपकमिंग फिल्म 'ब्रदर्स' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इस मौके पर लीड एक्टर अक्षय कुमार की वाइफ ट्विंकल खन्ना, बेटे आरव के साथ शाहरुख खान की बेटी सुहाना भी थिएटर से बाहर निकलते हुए क्लिक की गईं।
'ब्रदर्स' में लीड किरदार निभा रहे अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ने भी स्क्रीनिंग अटेंड की। इसके अलावा आशुतोष राणा वाइफ रेणुका शहाणे के साथ पहुंचे। प्रोड्यूसर करन जौहर, एक्टर किरण कुमार और एक्ट्रेस नफीसा अली भी थिएटर से बाहर निकलते हुए देखे गए।
बता दें, करन मल्होत्रा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'ब्रदर्स' दो फाइटर भाइयों की कहानी है, जिनका किरदार अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने निभाया है। इनके अलावा फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज और जैकी श्रॉफ भी अहम रोल में दिखेंगे।
No comments:
Post a Comment