Friday, July 31, 2015

सिर्फ दो दिन 1.4 करोड़ कंप्यूटर्स पर चलने लगा विंडो 10

आईटी
सेक्टर की दिग्गज
कंपनी कंपनी ने दो दिन
पहले ही नए सॉफ्टवेयर को
रिलीज को किया है। इस
फ्री में डाउनलोड किया
जा सकता है। हालांकि, यह आंकड़ा विंडोज 10 के
लिए बनाया गया कंपनी के टारगेट से काफी कम है।
कंपनी ने तीन साल के भीतर एक अरब कंप्यूटर्स पर
विंडोज 10 को चलाना है। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है
कि उन्होंने सॉफ्टवेयर को इस तरह से रिलीज किया
है ताकि इसे आसानी से डाउनलोड किया जा सके।
गुरुवार को एक ब्लॉग पोस्ट में माइक्रोसॉफ्ट ने
कहा कि हमने सभी को विंडोज 10 नहीं दिया है।
जो लोग पुराने विंडोज वर्जन पर अपना कंप्यूटर्स पर
चला रहे हैं और उन्होंने नए वर्जन की मांग की है,
सिर्फ उनही लोगों को नया वर्जन दिया गया है।
माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि 1.4 करोड़ कंप्यूटर्स पर
विंडोज 10 डाउनलोड किया गया है। इसमें कुछ नए
कंप्यूटर्स भी शामिल हैं।
कंपनी ने कहा कि नए विंडोज को लेकर ज्यादा
प्रतिक्रियाएं काफी अच्छी आई हैं। लोगों का
कहना है कि नया विंडोज पुराने वर्जन से सुधरा हुआ
है। पुराना वर्जन विंडोज 8 के नाम से चल रहा है।

No comments: