Friday, July 31, 2015

सिर्फ दो दिन 1.4 करोड़ कंप्यूटर्स पर चलने लगा विंडो 10

आईटी
सेक्टर की दिग्गज
कंपनी कंपनी ने दो दिन
पहले ही नए सॉफ्टवेयर को
रिलीज को किया है। इस
फ्री में डाउनलोड किया
जा सकता है। हालांकि, यह आंकड़ा विंडोज 10 के
लिए बनाया गया कंपनी के टारगेट से काफी कम है।
कंपनी ने तीन साल के भीतर एक अरब कंप्यूटर्स पर
विंडोज 10 को चलाना है। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है
कि उन्होंने सॉफ्टवेयर को इस तरह से रिलीज किया
है ताकि इसे आसानी से डाउनलोड किया जा सके।
गुरुवार को एक ब्लॉग पोस्ट में माइक्रोसॉफ्ट ने
कहा कि हमने सभी को विंडोज 10 नहीं दिया है।
जो लोग पुराने विंडोज वर्जन पर अपना कंप्यूटर्स पर
चला रहे हैं और उन्होंने नए वर्जन की मांग की है,
सिर्फ उनही लोगों को नया वर्जन दिया गया है।
माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि 1.4 करोड़ कंप्यूटर्स पर
विंडोज 10 डाउनलोड किया गया है। इसमें कुछ नए
कंप्यूटर्स भी शामिल हैं।
कंपनी ने कहा कि नए विंडोज को लेकर ज्यादा
प्रतिक्रियाएं काफी अच्छी आई हैं। लोगों का
कहना है कि नया विंडोज पुराने वर्जन से सुधरा हुआ
है। पुराना वर्जन विंडोज 8 के नाम से चल रहा है।

फिल्म का नाम दृश्यम स्टार कास्ट अजय देवगन, तब्बू

फिल्म का नाम दृश्यम
क्रिटिक रेटिंग 4/5
स्टार कास्ट अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन, रजत कपूर, इशिता
दत्ता
डायरेक्टर निशिकांत कामत
प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक, अजित अंधेरे और अभिषेक पाठक
म्यूजिक डायरेक्टर विशाल भारद्वाज
जॉनर थ्रिलर
मुंबई: 'फोर्स' फेम डायरेक्टर निशिकांत कामत की
फिल्म 'दृश्यम' इसी नाम से बनी मलयालम सुपरहिट
फिल्म का रीमेक है। इसके हिंदी वर्जन में एक्टर अजय
देवगन एक केबल ऑपरेटर (विजय सलगांवकर) की
भूमिका निभा रहे हैं। विजय अपनी पत्नी नंदिनी
(श्रिया सरन) और दोनों बेटियां (इशिता दत्ता और
मृणाल जाधव) के साथ गोवा में रहते हैं। विजय
ज्यादा पढ़ा-लिखा तो नहीं है, लेकिन वह बहुत
मेहनती है। परिवार ही उनके लिए सबकुछ है। अपनी
फैमिली से बेइंतहा प्यार करने के साथ विजय पर
फिल्मों का भी जुनून सवार है। इनकी जिंदगी
अच्छी चल रही होती है तभी अचानक से शहर की
आईजी मीरा देशमुख (तब्बू) का बेटा 'सैम' गुम हो
जाता है और शक के घेरे में अजय और उसका पूरा
परिवार आ जाता है। अब क्या विजय अपने परिवार
को कानून से बचा पाएगा या इनके चंगुल में फंस
जाएगा? यह जानने के लिए आपको थिएटर्स का रुख
करना होगा।
अजय देवगन ने इस फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग की है।
बेशक इस फिल्म की सक्सेस अजय देवगन के कंधों पर
टिकी है। फिल्म में वे विनम्र मिडल क्लास आदमी के
रूप में सामने आए है,लेकिन जब उनका परिवार
परेशानियों के धेरे में आता है, तो वे अपनी शातिर
हरकतों से आपको झटका भी देते हैं। पति और पिता
दोनों ही रूप में उन्होंने अलग छाप छोड़ी है। बॉडी
लैंग्वेज और आंखों से अजय बहुत कुछ कह गए हैं। फिल्म
में वे एक्शन नहीं, बल्कि दिमागी तौर पर लड़ते नजर
आए हैं। 'दृश्यम' में आपको अजय का एक अलग ही
अवतार देखने को मिलेगा।
अजय के अलावा तब्बू की एक्टिंग की भी तारीफ
करनी होगी। तब्बू पर्दे पर दबंग पुलिस ऑफिसर के
किरदार में नजर आईं हैं। इसके अलावा श्रिया
सरन, इशिता दत्ता और मृणाल जाधव ने भी अपना
किरदार बखूबी निभाया है।
'दृश्यम' एक फैमिली एंटरटेनर थ्रिलर फिल्म है। इस तरह
की थ्रिलर फिल्म लंबे समय बाद पर्दे पर देखने को
मिली है। इस फिल्म का मजा आप फैमिली के साथ
ले सकते हैं। डायरेक्टर निशिकांत कामत ने ऑरिजनल
फिल्म से हटके ढेर सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स कहानी में
पेश कर, इसे जायकेदार बनाया है। एक आम इंसान
दिमाग का ठीक तरीके से इस्तेमाल कर क्या कर
सकता है,यह देख आप भी चौंक जाएंगे। फिल्म की
सबसे बड़ी खासियत है इसकी दिलचस्प कहानी जो
आपको हर पल यह सोचने पर विवश कर देती है कि
आगे क्या होगा? तो यदि आप इस वीकएंड फिल्म
देखने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो बेशक'दृश्यम' का
मजा ले सकते हैं!

बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान

बॉलीवुड सुपर स्टार
सलमान खान की फिल्म
'बजरंगी भाईजान'
फिल्मों के इतिहास में नया
कीर्तिमान स्थापित करने
की ओर बढ़
रही है।
फिल्म ने भारत में 266.22 करोड़
का बिजनेस कर लिया है। वर्ल्ड
वाइड बात की जाए तो
फिल्म का बिजनेस 400 करोड़ के
क्लब में शामिल होने के बेहद
करीब है।

Guru prunima

Today India celebrity guru prunima

Dr APJ Abdul kalam

Dr APJ Abdul kalam is not now.

bollywood history 100 year