Tuesday, November 24, 2015

Meet the people behind fabulous voices of 'Bigg Boss', 'Delhi metro' and 'Doraemon' ! Who is Bisboss ???

Well, breaking the suspense and secret, we bring you the names and possible information about the people behind these appealing voices:


Atul Kumar: The voice behind 'Bigg Boss'

Well, for years now people have been crazy about television reality show 'Bigg Boss'. Reasons include Bigg Boss host Salman Khan, popular contestants and off course the fabulous voice of Bigg Boss. Well, breaking the suspense, we tell you who is actually behind the mesmerising voice of Bigg Boss, he is Atul Kumar. Atul is a much experienced voice over artiste who has been doing quite a lot programmes on radio and TV. Blessed with a magical voice, Atul was roped in to become the voice of Bigg Boss.

Reports even suggest that just like the contestants in the show even Atul stays separately away from people for the entire duration of the show.

Read More: Attention audiences! 'Bigg Boss' chahte hai aap ye baatien kabhi na jaane

Shammi Narang: The voice behind announcements in Delhi metro
While travelling on Delhi metro, surely you would have come across the dynamic and firm voice behind announcements in metro like 'Agla station Rajeev Chawk hai'. Well, the mesmerising voice that guides us along our journey in metro is of much talented IIT post-graduate engineer Shammi Narang. Prior to this, Shammi Narang has also worked in Doodarshan in the late 70's. He was selected from 10,000 people to read news in Doordarshan.


Rini Simon Khanna: The voice behind announcements in Delhi metro


Amid your journey in Delhi metro along with the male voice, there is even a female voice who makes announcements in a very clear diction. Ever wondered who is actually behind 'Next station is Khan market, please mind the gap', well she is Rini Simon Khanna, a noted news anchor of Doordarshan. Born in Kerala, Rini's father was in  Indian Air Force and so she completed her schooling from almost nine different schools. She has even worked for Doordarshan from, 1985-2001.

Meghana Sudhir Erande: Voice behind famous cartoon characters like Noddy, Doraemon and Shinchan

During your growing years, you must have wondered that who actually is behind the popular cartoon character of Noddy, Doraemon, Shinchan and Hattori. Well, she is Meghana Sudhir Erande. She has even dubbed for foreign content into Hindi and Marathi. She has also dubbed the voice for Pamela Anderson.

Bajirao Mastani Official Trailer | Ranveer Singh, Deepika Padukone, Priyanka Chopra


Wazir - Official Trailer | January 8, 2016


Now You See Me 2 Official Trailer #1 (2015) - Woody Harrelson, Daniel Radcliffe Movie HD


Monday, November 16, 2015

4 दिनों में 'प्रेम रतन..' ने कमाए 129Cr, 250Cr हुआ वर्ल्डवाइड कलेक्शन

सलमान खान स्टारर फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' ने शुरुआती 4 दिनों में 129.77 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन 250 करोड़ पार हो गया है। इस बात की जानकारी राजश्री प्रोडक्शन के फेसबुक पेज पर दी गई है। इस पोस्ट के अनुसार फिल्म ने गुरुवार को 40.35 करोड़, शुक्रवार को 31.05 करोड़, शनिवार को 30.07 करोड़ और रविवार को 28.30 करोड़ का कलेक्शन किया है।
तोड़ा शाहरुख की फिल्मों का रिकॉर्ड
129.77 करोड़ के कलेक्शन के साथ PRDP अब तक की सबसे ज्यादा ओपनिंग वीकएंड पर कमाई करने वाली नंबर वन फिल्म बन गई है। अबतक यह रिकॉर्ड शाहरूख खान की फिल्म 'हैपी न्यू ईयर' के नाम था। 'हैपी न्यू ईयर' ने ओपेनिंग वीकेंड में 108.86 करोड़ की कमाई की थी।
बता दें, राजश्री प्रोडक्शन के बैनर और सूरज बड़जात्या के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 12 नवंबर को रिलीज हुई। फिल्म में सलमान खान और सोनम कपूर ने लीड रोल निभाया। स्वरा भास्कर, नील नितिन मुकेश, अनुपम खेर, दीपक डोबरियाल, अरमान कोहली ने PRDP में सपोर्टिंग रोल प्ले किया है।

Saturday, November 14, 2015

Modi At Wembley: टीवी पर दिखने वाले हिंदुस्तान से बहुत बड़ा है मेरा देश





 पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लंदन के वैम्ब्ली स्टेडियम में इंडियन कम्युनिटी को संबोधित किया। उन्होंने 60 हजार लोगों के बीच 80 मिनट की स्पीच दी। कई पुरानी बातों को नए ढंग से बताया, वहीं, कुछ का जिक्र पहली बार किया। गरीबी से शुरू हुई स्पीच भारत के वर्ल्ड लीडर बनने के सपने पर खत्म हुई। मोदी मीडिया की सुर्खियां बनने वाले इन्टॉलरेन्स के मुद्दे को ये कहते हुए खारिज किया कि हिंदुस्तान वही नहीं है, जो टीवी-अखबारों में बताया जाता है।
मोदी ने दिया राजस्थान के इमरान का उदाहरण
मोदी ने उदाहरण के तौर पर राजस्थान के अलवर के इमरान का जिक्र किया। कबीर-रहीम को प्रेरणा बताया। सूफी परंपरा का भी हवाला दिया। मकसद ये बताना था कि भारत धर्मनिरपेक्ष था, है और हमेशा रहेगा। बता दें कि इमरान अलवर के संस्कृत सीनियर सेकंडरी स्कूल में मैथमेटिक्स के टीचर हैं। केवल 3 साल में 42 एंड्रॉयड ऐप और 100 से ज्यादा वेबसाइट्स तैयार किए हैं। इन ऐप्स को अब तक 25 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। उन्होंने ये सभी ऐप्स किताबों और गूगल की मदद से डेवलप की। इमरान ने 2005 में सबसे पहले 'जीकेटॉक' नाम का वेब पोर्टल शुरू किया। इस पोर्टल के लोग जरनल नॉलेज से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
लंदन की घड़ी को उल्टा कर दें तो भारत का वक्त शुरू हो जाता है
पीएम ने रोचक अंदाज में ब्रिटेन और भारत की तुलना भी की। हाथ में बंधी घड़ी दिखाते हुए कहा-इंग्लैंड की घड़ी जो समय बताती है, उसे एकदम उल्टा कर दो तो भारतीय समय दिखने लगता है। ब्रिटिश संसद के बाहर गांधी की प्रतिमा को भारतीयों के लिए गर्व बताते हुए कहा कि भारत दुनिया से मेहरबानी नहीं, बराबरी चाहता है। मोदी अब रविवार को तुर्की के लिए रवाना होंगे।
सूर्यपुत्र देशों को लीड करने का एलान

मोदी ने कहा कि आज दुनिया में दो समस्याओं की चर्चा हो रही है - आतंकवाद और ग्लोबल वार्मिंग। भारत की सुरक्षा केवल एक देश नहीं बल्कि मानवता के छठवें हिस्से की सुरक्षा का मामला है। इससे अन्य देशों को भी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि भारत का मानना है कि हम अपना भला भी करें तो इस प्रकार से करें कि औरों का भी भला हो जाए। इसीलिए ग्लोबल वार्मिंग के क्षेत्र में भारत विश्व के ऐसे देशों को एकजुट करेगा जिनके यहां सूरज की पूरी रोशनी आती हाे और गर्मी हो। उन्होंने कहा कि ऐसे 102 सूर्यपुत्र देश हैं जहां सहज रूप से सूर्य के दोनों लाभ मिलते हैं।
एक दिन भारतीय मूल का होगा ब्रिटिश पीएम- कैमरन
इससे पहले, मोदी का वैलकम करते हुए ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरन ने भी स्पीच दी। उन्होंने कहा कि वे यूएन सिक्युरिटी काउंसिल में भारत की स्थाई सीट का समर्थन करते हैं।कैमरन ने कहा कि भारतीयों ने इंग्लैंड के समाज, राजनीति और अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान किया है। इस बार सबसे ज्यादा 10 भारतवंशी इंग्लैंड की संसद में आए हैं। एक दिन आएगा जब कोई भारतवंशी ब्रिटेन का प्रधानमंत्री भी बनेगा।
60 हजार लोगों के सामने 4 घंटे तक चला स्वागत कार्यक्रम
>>800 कलाकारों ने प्रस्तुति दी, 2000 वॉलेंटियर भी लगाए गए, 112 दिनों से इसकी तैयारी चल रही थी। उद्योगपति नत पूरी की संस्था ‘यूरोप-इंडिया फोरम’ ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया। 300 से ज्यादा संगठनों ने मदद की।
>>योग, भरतनाट्यम, ओडिशी, कथक, कुचीपुड़ी, भांगड़ा, गरबा समेत कई तरह की डांस प्रस्तुतियां हुईं कार्यक्रम में। श्यामक डाबर, अलीशा चिनाई समेत कई मशहूर कलाकारों ने भी परफाॅर्म किया।
>>लेसिस्टर, मेनचेस्टर, बर्मिंघम जैसे दूरदरराज के शहरों से लोगों को स्टेडियम तक लाने के लिए ‘मोदी एक्सप्रेस’ नाम की बसें चलाई गईं। ब्रिटेन की सबसे बड़ी आतिशबाजी की गई।
पहले कब-कब हुए मोदी के इस तरह के प्रोग्राम
> सितंबर में सैन होजे के सैप सेंटर में स्पीच। 18,000 लोग शामिल हुए
> दुबई में अगस्त में हुई स्पीच में 40 हजार लोग शामिल हुए
न्यूयॉर्क का मेडिसन स्क्वेयर गार्डन
सितंबर 2014 में अमेरिका के दौरे पर मोदी ने न्यूयॉर्क के मेडिसन स्क्वेयर गार्डन में स्पीच दी। पीएम बनने के बाद किसी दूसरे देश में मोदी का यह पहला बड़ा प्रोग्राम था। मोदी के प्रोग्राम में 30 हजार प्रवासी भारतीय शामिल होना चाहते थे। लेकिन स्टेडियम के अंदर 18 हजार लोगों को ही जगह मिल पाई।
ऑस्ट्रेलिया का ऑलफोन्स एरीना
अमेरिका के बाद मोदी नवंबर 2014 में मोदी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए। यहां उन्होंने सिडनी के ऑलफोन्स एरीना में 16 हजार प्रवासी भारतीयों की मौजूदगी में अपनी स्पीच दी।
टोरंटो
अप्रैल 2015 में मोदी कनाडा दौरे पर थे। कनाडा में 42 साल बाद किसी भारतीय पीएम की यह स्टेट विजिट थी। मोदी ने यहां रहने वाले 10 हजार भारतीयों की मौजूदगी में स्पीच दी।
शंघाई
मोदी मई 2015 में शंघाई अाए। यहां रह रही इंडियन कम्युनिटी ने उनके लिए प्रोग्राम रखा। इसमें 5 हजार से ज्यादा भारतीय मौजूद थे। शंघाई में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर इंडियन कम्युनिटी जुटी थी।

विदेशों में मोदी की स्पीच के लिए कौन करता है इंतजाम?

पीएम की फॉरेन विजिट के दौरान इवेंट मैनेजमेंट का काम विजय चौथाईवाले देखते हैं। विजय बायोलॉजिस्ट थे। वे अहमदाबाद में टोरेंट फार्मास्युटिकल्स में वाइस प्रेसिडेंट (डिस्कवरी रिसर्च) थे। फिर उन्होंने अमित शाह के कहने पर पिछले साल बीजेपी ज्वॉइन कर ली। उन्होंने बीजेपी ओवरसीज फ्रेंड्स ऑर्गनाइजेशन का कामकाज संभाला। महाराष्ट्र के नागपुर के रहने वाले विजय आरएसएस में स्वयंसेवक भी रहे हैं।

लोकसभा चुनाव के वक्त से मोदी के लिए संभाली कमान

पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान विजय चौथाई वाले बीजेपी के उस ग्रुप में शामिल थे जो मोदी का थिंक टैंक था। मोदी की सायबर और सोशल मीडिया फ्रेंडली और रिफॉर्मर वाली इमेज बनाने में उनका बड़ा कॉन्ट्रिब्यूशन है। फिलहाल विजय बीजेपी के फॉरेन पॉलिसी डिपार्टमेंट के चीफ हैं। वे बीजेपी जनरल सेक्रेटरी राम माधव के साथ पीएम मोदी के विदेशों में होने वाले प्रोग्राम्स की तैयारी करते हैं।

इन 20 क्रेज़ी कारों को देख कर आपका मन भी क्रेज़ी हो जायेगा

इन 20 क्रेज़ी कारों को देख कर आपका मन भी क्रेज़ी हो जायेगा

81150886
कारों का शौक किसको नहीं होता है. लेकिन कुछ लोगों का शौक जब जुनून बन जाता है तो एक अलग ही कलात्मकता निकल कर आती है. अब इन २० कारों को ही देख लो, क्या अनूठी बनावट है. बहुत समय और रुपये खर्च कर के लोगों ने इन कारों को बनाया होगा. आप भी इन कारों को देख कर, इनकी प्रशंसा करना नहीं भूलेंगे.

1. Apple सिर्फ़ फ़ोन ही नहीं, कारों पर भी एक्सपेरिमेंट करता है

Source: cultofmac

2. बहुत खतरनाक!

Source: chilloutpoint

3. ये कार शोले फ़िल्म की याद दिलाती है

Source: adeyemiadisa

4. ज़बरदस्त कलाकारी

Source: chilloutpoint

5. इसके तो क्या कहने

Source: chilloutpoint

6. ये कार पंजा तो नहीं मारती है न?

Source: chilloutpoint

7. इस कार में हनी सिंह बजाओ, तब मानें

Source: pinimg

8. ये तो किलर है

Source: unhaggle

9. सोने के ज़ेवरात ही नहीं, कार भी होती है

Source: YouTube

10. क्या बात है!

Source: adeyemiadisa

11. बहुत ही क्यूट

Source: chilloutpoint

12. ये बैटमैन की कार नहीं लग रही?

Source: pinimg

13. लगता है कि अभी उड़ान भरेगी

Source: pinimg

14. ये तो हिन्दुस्तानी नक्काशी लग रही है

Source: shopserve

15. क्या भविष्य में ऐसी कारें होंगी?

Source: thrillist

16. ब्लैक मैजिक

Source: cdn

17. इसे तो हर कोई मुड़-मुड़ कर देखेगा

Source: wallstcheatsheet

18. हे हे हे… बहुत मज़ेदार

Source: ebaumsworld

19. मैन ऑफ़ द मैच को ये कार देनी चाहिए

Source: ibnlive

20. उल्टी-पुल्टी कार

Source: curazy

BAHUBALI 2 - The Conclusion 2016 || Official Trailer || { First Look }


Bahubali 2 Trailer ( 2016 ) , Bahubali The Conclusion Official Trailer


PM Shri Narendra Modi addresses to City of London in UK : 12.11.2015


PM Shri Narendra Modi address the Community reception iat Wembley Stadium, UK : 13.11.2015


PM Narendra Modi's address at the British parliament in London, United Kingdom: 12.11.2015


Friday, November 13, 2015

Prem Ratan Dhan Payo First Day Box Office Collection : All time Highest


Prem Ratan Dhan Payo First Day Box Office Collection:

Prem Ratan Dhan Payo First Day Box Office Collection
Salman Khan and Sonam Kapoor's Prem Ratan Dhan Payo has collected 39 Crores as per Trade figures at India box office.

Prem Ratan Dhan Payo Day 1 Box Office Collection:

Trade Figure:
Hindi version: 39.01 Crores (Trade Figure)
Tamil + Telugu version: 1 Crore (Trade Figure)
Total: 40.01 Crores (Trade Figure)

Producer Figure
Hindi Version: 40.35 Crore Producer Figure

Happy New Year Vs Prem Ratan Dhan Payo

Prem Ratan Dhan Payo has opened all time highest all over india as per trade figures but not so as per producer figures. These were the numbers for Happy new Year

Happy New Year Day 1:

Trade Figure:
37.52 Crore Hindi

Producer Figure:
Total : 44.97 Crore
42.62 Crore Hindi
1.43 Crore Telugu
0.92 Crore Tamil

Records Made By Prem Ratan Dhan Payo

1.) Day 1 box office collection is all time Highest in the history of bollywood  beating Happy New year.  Happy New Year had collected 37.52 Crores for the hindi version as per trade figure and 42.62 Crores as per producer figure. Here are the list of top opening days of bollywood of all time.  before this.

2.) This is also the highest number collected in a single day by any movie beating the sunday numbers of  Bajrangi Bhaijaan and PK .

3) This is also the highest opening day of 2015 beating Bajrangi Bhaijaan

Tests faced by Prem Ratan Dhan Payo

Prem Ratan Dhan Payo has opened all time highest all over india with all movie chains reporting the same but real test will be tomorrow as it is going to be a working day and the numbers will come down.
The challenge is to remain at 30 crore levels on working days which can only happen if content is good. Last year Happy New year failed to sustain itself after the opening day but PRDP's reports seems to be better.

Public reports on PRDP seems to be that first half is slow but second half is better.

Trade expectations from PRDP is that it should remain at 30 crore nett levels over next 3 days till sunday which can only happen if content is good.

Prem Ratan Dhan Payo  Screens:

5600 Worldwide
4500 Pan India and 1100 Overseas


Prem Ratan Dhan Payo Budget

Rajshri has sold Prem Ratan Dhan Payo to Fox Star at 140 Crores and its hit and flop will be decided at the same cost

Total cost 115 Crores
Production Cost: 85 Crores and Prints and advertising cost 30 Crores

Look out for next movies of Salman
Salman Khan Upcoming Movies 2016-2018

Do Check out Box office Records:
Top 10 Bollywood movies of All Time
Top 10 bollywood Movies of 2015
100 Crore Club