Do well, live well, and dress really well. and life is strange so dont waste time and fully enjoy
Friday, December 4, 2015
Monday, November 30, 2015
Saturday, November 28, 2015
Friday, November 27, 2015
Wednesday, November 25, 2015
Tuesday, November 24, 2015
Meet the people behind fabulous voices of 'Bigg Boss', 'Delhi metro' and 'Doraemon' ! Who is Bisboss ???
Atul Kumar: The voice behind 'Bigg Boss'

Well, for years now people have been crazy about television reality show 'Bigg Boss'. Reasons include Bigg Boss host Salman Khan, popular contestants and off course the fabulous voice of Bigg Boss. Well, breaking the suspense, we tell you who is actually behind the mesmerising voice of Bigg Boss, he is Atul Kumar. Atul is a much experienced voice over artiste who has been doing quite a lot programmes on radio and TV. Blessed with a magical voice, Atul was roped in to become the voice of Bigg Boss.
Reports even suggest that just like the contestants in the show even Atul stays separately away from people for the entire duration of the show.
Read More: Attention audiences! 'Bigg Boss' chahte hai aap ye baatien kabhi na jaane
Shammi Narang: The voice behind announcements in Delhi metro

Rini Simon Khanna: The voice behind announcements in Delhi metro

Amid your journey in Delhi metro along with the male voice, there is even a female voice who makes announcements in a very clear diction. Ever wondered who is actually behind 'Next station is Khan market, please mind the gap', well she is Rini Simon Khanna, a noted news anchor of Doordarshan. Born in Kerala, Rini's father was in Indian Air Force and so she completed her schooling from almost nine different schools. She has even worked for Doordarshan from, 1985-2001.
Meghana Sudhir Erande: Voice behind famous cartoon characters like Noddy, Doraemon and Shinchan

During your growing years, you must have wondered that who actually is behind the popular cartoon character of Noddy, Doraemon, Shinchan and Hattori. Well, she is Meghana Sudhir Erande. She has even dubbed for foreign content into Hindi and Marathi. She has also dubbed the voice for Pamela Anderson.
Friday, November 20, 2015
Thursday, November 19, 2015
Monday, November 16, 2015
4 दिनों में 'प्रेम रतन..' ने कमाए 129Cr, 250Cr हुआ वर्ल्डवाइड कलेक्शन
सलमान खान स्टारर फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' ने शुरुआती 4 दिनों में 129.77 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन 250 करोड़ पार हो गया है। इस बात की जानकारी राजश्री प्रोडक्शन के फेसबुक पेज पर दी गई है। इस पोस्ट के अनुसार फिल्म ने गुरुवार को 40.35 करोड़, शुक्रवार को 31.05 करोड़, शनिवार को 30.07 करोड़ और रविवार को 28.30 करोड़ का कलेक्शन किया है।
तोड़ा शाहरुख की फिल्मों का रिकॉर्ड
129.77 करोड़ के कलेक्शन के साथ PRDP अब तक की सबसे ज्यादा ओपनिंग वीकएंड पर कमाई करने वाली नंबर वन फिल्म बन गई है। अबतक यह रिकॉर्ड शाहरूख खान की फिल्म 'हैपी न्यू ईयर' के नाम था। 'हैपी न्यू ईयर' ने ओपेनिंग वीकेंड में 108.86 करोड़ की कमाई की थी।
बता दें, राजश्री प्रोडक्शन के बैनर और सूरज बड़जात्या के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 12 नवंबर को रिलीज हुई। फिल्म में सलमान खान और सोनम कपूर ने लीड रोल निभाया। स्वरा भास्कर, नील नितिन मुकेश, अनुपम खेर, दीपक डोबरियाल, अरमान कोहली ने PRDP में सपोर्टिंग रोल प्ले किया है।
Saturday, November 14, 2015
Modi At Wembley: टीवी पर दिखने वाले हिंदुस्तान से बहुत बड़ा है मेरा देश
मोदी ने कहा कि आज दुनिया में दो समस्याओं की चर्चा हो रही है - आतंकवाद और ग्लोबल वार्मिंग। भारत की सुरक्षा केवल एक देश नहीं बल्कि मानवता के छठवें हिस्से की सुरक्षा का मामला है। इससे अन्य देशों को भी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि भारत का मानना है कि हम अपना भला भी करें तो इस प्रकार से करें कि औरों का भी भला हो जाए। इसीलिए ग्लोबल वार्मिंग के क्षेत्र में भारत विश्व के ऐसे देशों को एकजुट करेगा जिनके यहां सूरज की पूरी रोशनी आती हाे और गर्मी हो। उन्होंने कहा कि ऐसे 102 सूर्यपुत्र देश हैं जहां सहज रूप से सूर्य के दोनों लाभ मिलते हैं।
>>लेसिस्टर, मेनचेस्टर, बर्मिंघम जैसे दूरदरराज के शहरों से लोगों को स्टेडियम तक लाने के लिए ‘मोदी एक्सप्रेस’ नाम की बसें चलाई गईं। ब्रिटेन की सबसे बड़ी आतिशबाजी की गई।
सितंबर 2014 में अमेरिका के दौरे पर मोदी ने न्यूयॉर्क के मेडिसन स्क्वेयर गार्डन में स्पीच दी। पीएम बनने के बाद किसी दूसरे देश में मोदी का यह पहला बड़ा प्रोग्राम था। मोदी के प्रोग्राम में 30 हजार प्रवासी भारतीय शामिल होना चाहते थे। लेकिन स्टेडियम के अंदर 18 हजार लोगों को ही जगह मिल पाई।
अप्रैल 2015 में मोदी कनाडा दौरे पर थे। कनाडा में 42 साल बाद किसी भारतीय पीएम की यह स्टेट विजिट थी। मोदी ने यहां रहने वाले 10 हजार भारतीयों की मौजूदगी में स्पीच दी।
मोदी मई 2015 में शंघाई अाए। यहां रह रही इंडियन कम्युनिटी ने उनके लिए प्रोग्राम रखा। इसमें 5 हजार से ज्यादा भारतीय मौजूद थे। शंघाई में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर इंडियन कम्युनिटी जुटी थी।
विदेशों में मोदी की स्पीच के लिए कौन करता है इंतजाम?
पीएम की फॉरेन विजिट के दौरान इवेंट मैनेजमेंट का काम विजय चौथाईवाले देखते हैं। विजय बायोलॉजिस्ट थे। वे अहमदाबाद में टोरेंट फार्मास्युटिकल्स में वाइस प्रेसिडेंट (डिस्कवरी रिसर्च) थे। फिर उन्होंने अमित शाह के कहने पर पिछले साल बीजेपी ज्वॉइन कर ली। उन्होंने बीजेपी ओवरसीज फ्रेंड्स ऑर्गनाइजेशन का कामकाज संभाला। महाराष्ट्र के नागपुर के रहने वाले विजय आरएसएस में स्वयंसेवक भी रहे हैं।
लोकसभा चुनाव के वक्त से मोदी के लिए संभाली कमान
पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान विजय चौथाई वाले बीजेपी के उस ग्रुप में शामिल थे जो मोदी का थिंक टैंक था। मोदी की सायबर और सोशल मीडिया फ्रेंडली और रिफॉर्मर वाली इमेज बनाने में उनका बड़ा कॉन्ट्रिब्यूशन है। फिलहाल विजय बीजेपी के फॉरेन पॉलिसी डिपार्टमेंट के चीफ हैं। वे बीजेपी जनरल सेक्रेटरी राम माधव के साथ पीएम मोदी के विदेशों में होने वाले प्रोग्राम्स की तैयारी करते हैं।
इन 20 क्रेज़ी कारों को देख कर आपका मन भी क्रेज़ी हो जायेगा
इन 20 क्रेज़ी कारों को देख कर आपका मन भी क्रेज़ी हो जायेगा

1. Apple सिर्फ़ फ़ोन ही नहीं, कारों पर भी एक्सपेरिमेंट करता है

Source: cultofmac
2. बहुत खतरनाक!

Source: chilloutpoint
3. ये कार शोले फ़िल्म की याद दिलाती है

Source: adeyemiadisa
4. ज़बरदस्त कलाकारी

Source: chilloutpoint
5. इसके तो क्या कहने

Source: chilloutpoint
6. ये कार पंजा तो नहीं मारती है न?

Source: chilloutpoint
7. इस कार में हनी सिंह बजाओ, तब मानें

Source: pinimg
8. ये तो किलर है

Source: unhaggle
9. सोने के ज़ेवरात ही नहीं, कार भी होती है

Source: YouTube
10. क्या बात है!

Source: adeyemiadisa
11. बहुत ही क्यूट

Source: chilloutpoint
12. ये बैटमैन की कार नहीं लग रही?

Source: pinimg
13. लगता है कि अभी उड़ान भरेगी

Source: pinimg
14. ये तो हिन्दुस्तानी नक्काशी लग रही है

Source: shopserve
15. क्या भविष्य में ऐसी कारें होंगी?

Source: thrillist
16. ब्लैक मैजिक

Source: cdn
17. इसे तो हर कोई मुड़-मुड़ कर देखेगा

Source: wallstcheatsheet
18. हे हे हे… बहुत मज़ेदार

Source: ebaumsworld
19. मैन ऑफ़ द मैच को ये कार देनी चाहिए

Source: ibnlive
20. उल्टी-पुल्टी कार
