Thursday, October 29, 2015

मिलर के साथ 'डिनर डेट' पर प्रीति जिंटा!

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा एक बार फिर अफेयर को लेकर चर्चा का केंद्र बन गई हैं। प्रीति और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर डेविड मिलर को मुंबई के एक रेस्टोरेंट में डिनर डेट करते देखा गया। इसके बाद से इन दोनों के बीच अफेयर को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं।
बता दें कि डेविड मिलर आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब टीम के सदस्य है जिसकी मालकिन प्रीति जिंटा ही हैं। बहरहाल, दोनों को मुंबई के एक मशहूर रेस्टोरेंट में डिनर करते देखा गया और ध्यान देने वाली बात यह रही कि दोनों एकसाथ एक ही कार में भी गए!
प्रीति और मिलर की डिनर डेट की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं, और तो और प्रीति ने खुलकर फोटो के लिए पोज भी दिए। हाल ही में प्रीति ने अपनी जिंदगी में 'समवन स्पेशल' यानी एक विशेष व्यक्ति होने की बात की थी। अब इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं उनका इशारा मिलर की तरफ तो नहीं था।
खैर, प्रीति इससे पहले अपनी आईपीएल टीम 'किंग्स इलेवन पंजाब' के को-ओनर नेस वाडिया को डेट कर रही थीं। हालांकि एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाने के बाद दोनों अलग हो गए।
प्रीति का नाम भारतीय टीम के मॉस्ट वॉन्टेड बैचलर युवराज सिंह के साथ जुड़ चुका है। हालांकि प्रीति वाकई में मिलर को डेट कर रही हैं या नहीं, इस पर अभी कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

एक महीने में धरती से टकराने आ रही है रहस्यमय चीज

बड़ी और रहस्यमय वस्तु एक महीने के अंदर धरती से टकराने जा रही है। इसका नाम WTF दिया गया है। शीर्ष वैज्ञानिकों ने इस अज्ञात वस्तु को देखा है, लेकिन वह तय नहीं कर पा रहे हैं कि यह वस्तु क्या है।
वैज्ञानिकों का कहना है कि WTF दो मीटर चौड़ा है और संभवत: यह खोखला हो। ऐसे में अनुमान है कि यह कोई कृत्रिम चीज हो। इन जानकारियों के बावजूद आकाश पर नजर रखने वाले इसके वास्तविक मूल के बारे में महज अनुमान ही लगा पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : चर्च ऑफ इंग्लैंड की अपील, गॉड को 'HE' या 'SHE' न कहें
हार्वर्ड-स्मिथसोनियन सेंटर फॉर एस्ट्रोफिजिक्स के एस्ट्रोफिजिसिस्ट जोनाथन मैकडॉवेल ने कहा कि यह अंतरिक्ष यात्रा के दौरान यह कोई खोया हुआ टुकड़ा हो सकता है, जो हमें डराने आ रहा है।
इसका अर्थ यह है कि यह किसी अंतरिक्षयान का टूटा हुआ हिस्सा हो सकता है। या संभवत: Saturn V रॉकेट का बचा हुआ हिस्सा हो सकता है, जो अपोलो अंतरिक्ष यात्रियों को चांद पर ले गया था।
यह भी पढ़ें : हर सेकंड 500 बोतल शराब अंतरिक्ष में फेंक रहा है एक धूमकेतु
WTF1190F डीप अर्थ ऑर्बिट में धरती से काफी दूरी पर है। इसलिए यह पहचान करना मुश्िकल हो रहा है कि वह एस्ट्रॉइड है या कोई अंतरिक्षयान का मलबा।

गावस्कर ने हार के लिए धोनी को जिम्मेदार ठहराया

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को सीरीज के निर्णायक वन-डे में भारतीय गेंदबाजों के रोटेशन को लेकर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रवैये की आलोचना करते हुए पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि उनका रुख लचीला नहीं था।
गावस्कर ने कहा- धोनी ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए लचीलापन नहीं दिखाया। मगर उनके पास ज्यादा विकल्प भी नहीं थे। पहले भी हमने देखा है कि गेंदबाजी में बदलाव के मामले में वह एक ही जैसे चलते रहे हैं, लेकिन कोई भी गेंदबाज कमाल नहीं दिखा सका। उन्होंने कहा कि गेंदबाजी भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है जिसकी पोल दक्षिण अफ्रीका ने खोल कर रख दी है। लिटिल मास्टर ने साथ ही कहा कि गेंदबाजी भारत के लिए चिंता का सबब है।
उन्होंने कहा- हमने टी-20 और वन-डे सीरीज में देखा कि भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन औसत रहा। वानखडे की पिच में उछाल और टर्न था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उसका फायदा नहीं उठाया। तेज गेंदबाज लगातार शार्ट पिच गेंद फेंकते रहे, लेकिन 135 किलोमीटर की रफ्तार से। ऐसी रफ्तार से आप दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर सकते। यदि आप उन्हें बाउंसर से परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं तो गति 145 किलोमीटर की होनी चाहिए। भुवनेश्वर और मोहित ने काफी रन दिये। भारत को नियमित स्पिनर आर अश्विन की कमी खली जो साइड स्ट्रेन के कारण नहीं खेल रहे हैं।
अश्विन के बारे में बात करते हुए गावस्कर ने कहा कि उनकी वापसी में कोई हडबडी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि भारत को अश्विन की कमी बुरी तरह खली। वह खेलने के लिए लालायित होगा। मैने उसे तीसरे वन-डे से पहले भी नेट्स पर गेंदबाजी करते देखा। मेरा मानना है कि उसे वापसी में कोई हडबडी नहीं करनी चाहिए। उसे टेस्ट सीरीज से पहले चोट से पूरी तरह उबरना चाहिए।
गावस्कर ने दक्षिण अफ्रीकी टीम खासकर एबी डी'विलियर्स की तारीफ की। 61 गेंद में 119 रन बनाने वाले डी'विलियर्स को गावस्कर ने सुपरमैन कहा। उन्होंने कहा- वह सुपरमैन है। मेरे ख्याल से उसकी सफलता क्रीज पर खडे़ रहने पर निर्भर है। अद्भुत। वह गेंदबाज के दिमाग को पढ़ लेता है और बडे स्ट्रोक खेलने की पोजिशन बखूबी लेता है। टेस्ट सीरीज से पहले भारत को उसके बल्ले पर अंकुश लगाने का तरीका तलाशना होगा।